शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

नैतिकता की चादर में टाइगर ने किया सुराख़


रुढियों से नफरत करने वाला अमेरिकी समाज अचानक टाइगर वुड्स के प्रति नफरत से भर गया है। कल तक अमेरिका का सबसे बड़ा आइकन और दूसरा सबसे अमीर अश्वेत अमेरिकी आज एकाएक सबसे बड़ा अपराधी बन गया है। जनता तो जनता मीडिया भी उनके पीछे हाथ धो कर पर गई है।अभी तक वुड्स की जीवन शैली आदर्श मानी जाती थी। मीडिया से दूर रहने वाला यह गोल्फर कभी किसी विवाद में नही परा। परन्तु पिछले दिनों जब उनके जीवन के कुछ अनदिखे पहलू सामने आए तो मनो अमेरिकी मीडिया का यह दुलारा सीधे जमीं पर आ गिरा। दस से अधिक महिलओं से सबंध - भला यह भी कोई चरित्र हुआ । परतु अच्छे चरित्र कि परिभाषा कौन तय करेगा। हममे से कितने हैं जो यह दावा कर सकें कि उन्हें मौका मिले तो उनका चरित्र नही डिगेगा । ख़ुद अमेरिका में हर दस में से नौ लोग चाहे वे स्त्री हों या पुरूष अपने साथी के साथ इमानदार नही रह पातेफिर अगर वुड्स किसी के गुनहगार हैं भी तो अपनी पत्नी के। कम से कम मैं इस बात से सहमत नही कि इतने महान खिलाड़ी कि सिर्फ इसलिय अवहेलना हो क्योंकि वह अपने रिश्ते को ठीक से नही निभा सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें